भीण्डर- मेवाड़ रेगर समाज सुधार समिति मुख्यालय मातृकुणिया चित्तौड़गढ़ की ओर से बुध्द पुर्णिमा पर उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा

भीण्डर- मेवाड़ रेगर समाज सुधार समिति मुख्यालय मातृकुणिया चित्तौड़गढ़ की ओर से बुध्द पुर्णिमा पर उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा जिले मे रेगर समाज मे मृत्युभोज के आयोजन पुर्ण रुप से बन्द करने का निर्णय लिया जो मेसेज के माध्यम से सुचना दे कर सभी जिलो मे पालन करने की अपिल की हे उदयपुर जिले के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजय राज जनुतरिया भीण्डर ने बताया की बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोशल मिडिया के माध्यम से मेवाड़ रेगर समाज सुधार समिति मातृकुणिया चित्तौड़गढ़ की समस्त कार्यकारिणी सदस्य, शिक्षा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी सदस्य व युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा लिखित सहमति पत्रों से मृत्युभोज के आयोजन पर पुर्ण रुप से बंद कर चारो जिलो के समस्त समाजजनों से इस निर्णय की पालन करने की अपिल हे व समाज द्वारा किसी भी व्यक्ति के मृत्युभोज ओयोजन पर वह समाज का दोषी होगा। समाजजनो द्वारा किसी प्रकार का खर्चा मृत्युभोज के नाम पर नही करना हे व पगडी दस्तुर भी गाँव के पंचो व बिना किसी आयोजन के साधारण खाना बनाया जाएगा इसमे मिठाइयाँ नही बनाई जाएगी व कोरोना वायरस की महामारी को घर मे रहकर सुरक्षित रहने व सरकार के आदेशों का पालन करने का समाज द्वारा अपिल की हे


Popular posts
भींडर के प्रसिद्ध कालिका माता शक्ति पीठ में  आते हैं हजारों की संख्या में भक्तगण
Image
इंदौर शहर में दानदाताओ की कमी नहीं है शहर में सेवा ट्रस्ट हो या कोई संस्था हो या कोई समाजसेवी क्यों ना हो हर कोई करोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद में कर रहा है
Image
आबादी की गूंज समाचार पत्र 2 मार्च 2020
Image
इंदौर शहर में हर कोई मददगार अपनी सुविधानुसार लोगों की मदद में जुटा हुआ है वही बात करें एक ऐसा परिवार जो कि अपनी फैमिली पत्नी एवं छोटे बच्चे के साथ
Image