टिकरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र में अलग अलग कुल 53 लीटर अवैध शराब सहित कुल 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार


मण्डला- मई 2020- वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सम्पूर्ण देश सहित मण्डला में भी लॉक डाउन के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी हैं जिसके तहत टिकरिया पुलिस द्वारा उक्त आदेश का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी टिकरिया व टीम को थाना क्षेत्र में लॉक डाउन की इन्तजाम व्यवस्था के दौरान सूचना मिलने पर थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में अलग अलग व्यक्तियों द्वारा महुआ की कच्ची शराब भारी मात्रा मे बेच रहे है । उक्त सूचनाओं पर कार्यवाही करते सुशीलाबाई पति रामदिन धागा उम्र 45 वर्ष निवासी नारायणगंज से 14 लीटर, दुर्गेश सिंह ठाकुर पिता कन्हैया सिंह ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी कुमारी मोहल्ला नारायणगंज से 14 लीटर, पार्वतीबाई पति प्रेम सिंह प्रधान उम्र 45 साल निवासी नारायणगंज से 5 लीटर, द्रोपति बाई मंगल सिंह वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी कुड़ामैली से 5 लीटर, राजेश पिता धर्म सिंह वरकड़े उम्र 36 वर्ष निवासी मझगांव पोतला से 5 लीटर, सुशील चक्रवर्ती पिता राजा चक्रवर्ती उम्र 29 वर्ष निवासी कुम्हारी मोहल्ला नारायणगंज से 5 लीटर, सालिकराम पिता बब्बू यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सिकोसी से 5 लीटर एवं पहल सिंह आदव पिता गुलाब सिंह आदव उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम खम्हरिया थाना टिकरिया जिला मण्डला से 5 लीटर हाथ भट्टी की बनी हुई महुआ की अवैध शराब जप्त कर अलग अलग प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। 


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी टिकरिया प्रशिक्षु उपुअ सुश्री आकांक्षा उपाध्याय, उपनिरीक्षक कमलेश प्रजापति, उपनिरीक्षक राजकुमार मालवीय, सहायक उपनिरीक्षक रतन सिंह बचावले, बलदाऊ पटेल, प्रधान आरक्षक 336 रामकृष्ण बघेल, 98 नारायण ताराम, 195 बुद्ध सिंह राजपूत, 451 लाल सिंह वायाम, आरक्षक 258 अजय तिवारी, 345 प्रदीप कुंजाम, 56 कैलाश उपाध्याय, महिला आरक्षक 575 मोनिका शर्मा, 657 सतरूपा बघेल, 669 राजश्री बर्डे व आर चालक 221 अनूप सिरसाम की सराहनीय भूमिका रही । आज की आवाज में से संवाददाता अजय कुमार सिंगरौरे


Popular posts
भीण्डर- मेवाड़ रेगर समाज सुधार समिति मुख्यालय मातृकुणिया चित्तौड़गढ़ की ओर से बुध्द पुर्णिमा पर उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा
Image
भींडर के प्रसिद्ध कालिका माता शक्ति पीठ में  आते हैं हजारों की संख्या में भक्तगण
Image
इंदौर शहर में दानदाताओ की कमी नहीं है शहर में सेवा ट्रस्ट हो या कोई संस्था हो या कोई समाजसेवी क्यों ना हो हर कोई करोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद में कर रहा है
Image
आबादी की गूंज समाचार पत्र 2 मार्च 2020
Image
इंदौर शहर में हर कोई मददगार अपनी सुविधानुसार लोगों की मदद में जुटा हुआ है वही बात करें एक ऐसा परिवार जो कि अपनी फैमिली पत्नी एवं छोटे बच्चे के साथ
Image